स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले (Jal Jeevan Mission scam) के मामले में ईडी की टीम सचिवालय पहुंची है। बता दें बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 20 हजार करोड़ घोटाले का आरोप लगाया था। फिलहाल कुछ और अधिकारियों के आवास पर भी ED की कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेशभर में करीब 20 ठिकानों पर ED की कार्रवाई चल रही है। उल्लेखनीय है कि IAS सुबोध अग्रवाल के ठिकानों पर ED की टीमें पहुंची। जल जीवन मिशन घोटाला आरोप प्रकरण में पूछताछ हो रही है। चीफ इंजीनियर केडी गुप्ता के आवास पर टीमें पहुंची। एडिश्नल चीफ इंजीनियर दिनेश गोयल के आवास पर भी टीमें सर्च कर रही है। इन दोनों अफसरों के अन्य ठिकानों पर भी सर्च चल रहा है।