भारत ने म्यांमार की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप ने तबाही मचा दी है। म्यांमार एक बार नहीं, बल्कि लगातार तीन बार हिला है। तीनों ही बार भूकंप के जोरदार झटके आए हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Myanmar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप ने तबाही मचा दी है। म्यांमार एक बार नहीं, बल्कि लगातार तीन बार हिला है। तीनों ही बार भूकंप के जोरदार झटके आए हैं। म्यांमार में आए भूकंप ने राज्य की धरती को भी हिलाकर रख दिया है। जाहिर है, म्यांमार की मौजूदा तस्वीर वाकई भयावह है। publive-image

हालांकि, मुश्किल वक्त में भारत म्यांमार के साथ खड़ा रहा। यही वजह है कि रात में ही राहत सामग्री म्यांमार पहुंच गई। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, एएफएस हिंडन से आईएएफ सी 130 जे विमान में करीब 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी गई है। जिसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जेनरेटर सेट, पैरासिटामोल जैसी जरूरी दवाइयां, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, यूरिन बैग आदि शामिल हैं।