West Bengal : सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने केंद्र से मांगी मदद

पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री (Irrigation Minister ) पार्थ भौमिक ने भूटान(Bhutan) से निकलकर उत्तर बंगाल में बहने वाली नदियों(rivers) पर लगाम लगाने के लिए केंद्र से मदद मांगी है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sinchai minister

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री (Irrigation Minister ) पार्थ भौमिक ने भूटान(Bhutan) से निकलकर उत्तर बंगाल में बहने वाली नदियों(rivers) पर लगाम लगाने के लिए केंद्र से मदद मांगी है। भौमिक ने बताया  “ये नदियाँ भूटान से आती हैं और मानसून के दौरान हमारे राज्य के कुछ क्षेत्रों में अचानक बाढ़ का कारण बनती हैं। चूंकि भूटान इसमें शामिल है, हमारा मानना है कि केंद्र को इस मुद्दे के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। यहां तक कि प्रधानमंत्री को भी इसे पड़ोसी देश के साथ उठाना चाहिए और उत्तरी बंगाल(North Bengal) में इन नदियों से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए योजना बनानी चाहिए।” मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के निर्देशानुसार राज्य के कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भौमिक इस क्षेत्र में हाल ही में आई बाढ़ (flood) से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए पहुंचे।