MAMATA BANERJEE: ममता बनर्जी का विवादित बयान, कह दी यह बड़ी बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को लेकर मंगलवार को निशाना साधा।

author-image
Kanak Shaw
New Update
mamata1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को लेकर मंगलवार को निशाना साधा। ममता बनर्जी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोगों को 'झूठ की बात' से बेवकूफ बनाती है। साल 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रचंड जीत की दूसरी वर्षगांठ पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी। इस दौरान ममता बनर्जी ने अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए विपक्षी दलों से एकजुट होने का आग्रह किया।

ममता बनर्जी ने एक वीडियो संदेश में दावा किया क‍ि बीजेपी ‘मन की बात’ के नाम पर लोगों को ‘झूठ की बात’ से बेवकूफ बनाती है। भाजपा हर चुनाव से पहले वादे करती है और चुनाव के बाद उन्हें भूल जाती है। बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की 100वें ऐप‍िसोड का प्रसारण किया गया था।