दिल्ली-NCR की हवा में सुधार, क्‍या छूट और क्‍या बैन?

इसके बाद प्रदूषण की रोकथाम से जुड़े आयोग CQAM ने GRAP-4 की सबसे सख्त पाबंदियों (strict restrictions) को हटा लिया। लेकिन GRAP-3 के तहत आने वाली पाबंदियां अब भी जारी रहेंगी।

author-image
Sneha Singh
New Update
nrc

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पिछले दिनों गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी दिल्ली की हवा में सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को जानलेवा प्रदूषण (pollution) से शनिवार को कुछ और राहत मिली। इसके बाद प्रदूषण की रोकथाम से जुड़े आयोग CQAM ने GRAP-4 की सबसे सख्त पाबंदियों (strict restrictions) को हटा लिया। लेकिन GRAP-3 के तहत आने वाली पाबंदियां अब भी जारी रहेंगी। आयोग ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों से नियमों (rules) का सख्ती से पालन करने को कहा है।