एएनएम न्यूज, ब्यूरो: छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर इलाके में बीते कल सुरक्षा बलों को नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली। सूत्रों के मुताबिक एक नक्सली जोड़े ने पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। छत्तीसगढ़ में 17 साल से सक्रिय नक्सली दंपत्ति पवन तुलावी और पायम वाम ने मोहला मानपुर पुलिस और आईटीबीपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पवन तुलावी उर्फ मालिंग पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। वर्तमान में वह माड़ डिवीजन के एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम) के रूप में वामपंथियों की प्रेस यूनिट का कमांडर भी है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि 5 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियोंस को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसपर प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने सिक्योरिटी फोर्सेस की तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा कि 2026 तक नक्सलवाद के खत्म करने के संकल्प की दिशा में यह जरूरी है।