एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एनआईए ने शनिवार PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। उसे नेपाल से दिल्ली के रास्ते कड़ी सुरक्षा के बीच रांची लाया गया। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। उससे कहां पूछताछ की जा रही है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। NIA और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में यह सफलता हाथ लगी है। दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस(Jharkhand Police) ने 25 लाख रुपए का इनाम रखा है। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA )ने भी उस उस पर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस सूत्रों कि माने तो दिनेश गोप नेपाल में सिख की वेशभूषा में रह रहा था। दिनेश गोप पर ठेकेदारों, कारोबारियों को धमकाकर लेवी और रंगदारी वसूलने तथा लेवी के रुपयों से अपने सहयोगियों के माध्यम से निवेश कराने सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।