एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उर्दू भाषा पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था, "हर मुसलमान उर्दू नहीं बोलता, यह मुसलमानों की भाषा नहीं है। उर्दू भारत के स्वतंत्रता संग्राम की भाषा है। यह इस देश की भाषा है।"
फिर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि उर्दू उस राज्य की संस्कृति का हिस्सा है। आरएसएस और भाजपा के नेता यह नहीं समझते कि संविधान के अनुसार उर्दू अन्य भाषाओं की तरह संविधान द्वारा संरक्षित भाषा है।"
blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560">
#WATCH | Hyderabad, Telangana: While speaking on UP CM Yogi Adityanath's recent remark on Urdu language, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "...UP CM doesn't even know that Urdu is a part of Uttar Pradesh's culture. People of RSS and BJP don't know that Urdu is protected by the… pic.twitter.com/OQBL9YwXln
— ANI (@ANI) March 1, 2025