स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जानकारी के मुताबिक, इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने मॉक ड्रिल की। इस मौके पर यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। सारे मेले क्षेत्र में निगरानी के लिए CCTV लगाए गए हैं। सभी विभागों के समन्वय से कार्य चल रहा है। यहां सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। हमने महाकुंभ के दौरान 40 से 50 करोड़ लोगों के स्नान कराने की और उनको सकुशल गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है।"