Report of AIIMS : रिजर्व एंटीबायोटिक भी हो रहे बेअसर

सूत्रों  के मुताबिक देश भर के आईसीयू (ICU) में भर्ती गंभीर इंफेक्शन के शिकार कई मरीजों पर कोई भी एंटीबायोटिक दवा (antibiotic medicine) काम नहीं कर रही है। मरीजों के बेमौत मारे जाने का खतरा है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
medicinewho

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सूत्रों  के मुताबिक देश भर के आईसीयू (ICU) में भर्ती गंभीर इंफेक्शन के शिकार कई मरीजों पर कोई भी एंटीबायोटिक दवा (antibiotic medicine) काम नहीं कर रही है। मरीजों के बेमौत मारे जाने का खतरा है। एंटीबायोटिक दवाओं के बेअसर होते चले जाने का हाल ये हो गया है कि सबसे लेटेस्ट दवा जिसे विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने रिजर्व कैटेगरी में रखा है वो भी अब कई बार काम नहीं कर रही है। रिजर्व कैटेगरी की दवा का मतलब होता है कि इसे चुनिंदा मौकों पर ही इस्तेमाल किया जाए।