स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सुप्रीम कोर्ट ने आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण और योग गुरु रामदेव को सुनवाई की अगली तारीख पर पेश होने के लिए कहा है। दरअसल, बीमारियों के इलाज पर भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि और बालकृष्ण को अवमानना का नोटिस भेजकर जवाब मांगा था, जिसका इन लोगों ने जवाब नहीं दिया। इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना की कार्रवाई शुरू कर दी है। नोटिस के बावजूद भी पतंजलि ने जवाब नहीं दिया। सुनवाई में बालकृष्ण को उपस्थित रहने का आदेश केंद्र सरकार से भी दो हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है।