सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर झड़प, एसआई सहित महिला सिविक वालंटियर की पिटाई!

एसआई और एक महिला सिविक वालंटियर की पिटाई की गई। घायल एसआई और सिविक वालंटियर को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने मेटियाबुरुज के शिवनगर यंग स्टार क्लब के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Clashes over immersion of Saraswati idol

Clashes over immersion of Saraswati idol

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर बड़ा झड़प। जानकारी के मुताबिक कोलकाता के गार्डेनरीच में पहाड़पुर रोड के बंधबट्टाला इलाके में यह झड़प हुई है। बुधवार रात करीब 10 बजे प्रतिमा के विसर्जन को लेकर झड़प का आरोप। 

सूत्रों के मुताबिक स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही पुलिस पर भी हमला किया गया। कथित तौर पर गार्डेनरीच थाने के एसआई अरुण मैती और एक महिला सिविक वालंटियर की पिटाई की गई। घायल एसआई और सिविक वालंटियर को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने मेटियाबुरुज के शिवनगर यंग स्टार क्लब के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।