स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार झाड़ू (broom) में देवी लक्ष्मी(goddess lakshmi) का वास होता है। इसलिए जिस भी घर में लोग झाड़ू का अपमान करते हैं वहां कभी भी धन लाभ नहीं होता।
यदि कभी गलती से झाड़ू को पैर लग जाए तो ऐसे में फौरन मां लक्ष्मी से क्षमा मांग लेनी चाहिए। भूल से भी घर में सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए । माना जाता है कि शाम के वक्त झाड़ू लगाने से घर में आर्थिक तंगी पैदा हो सकती है।
झाड़ू को कभी खड़ा करके भी नहीं रखें, इससे घर में क्लेश उत्पन्न होता है। ज्यादा पुराने झाड़ू को भी घर में नहीं रखना चाहिए। झाड़ू को बाहर फैंकना भी चाहिए और न ही जलाना चाहिए।
जानवर को कभी भी झाड़ू से मारकर नहीं भगाना चाहिए। पूजा घर के ईशान कोण में झाड़ू और कूड़ेदान (trash box) भी कभी नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) बढ़ जाती है।