आषाढ़ माह में पूरे महीने करें इन नियमों का पालन

आज आषाढ़ माह (Ashad month) का पहला दिन हैं। इस महीने के प्रथम दिन पर स्नान व पूजा पाठ के बाद खड़ाउ, छाता, नमक और आंवले का दान करना चाहिए । ऐसा करने से लाभ मिलता हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
lakshmi narayan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :  आज आषाढ़ माह (Ashad month) का पहला दिन हैं। इस महीने के प्रथम दिन पर स्नान व पूजा पाठ के बाद खड़ाउ, छाता, नमक और आंवले का दान करना चाहिए । ऐसा करने से लाभ मिलता हैं। इस पूरे महीने में लक्ष्मीनारायण (Lakshmi Narayan) की पूजा जरूर करें । ऐसा करने से सुख समृद्धि (happiness prosperity) का आशीर्वाद मिलता हैं। इसके अलावा आषाढ़ माह में तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इस महीने उबला हुआ पानी ही पीना चाहिए। ऐसा करने से सेहत अच्छी बनी रहती हैं और रोगों से भी बचाव हो जाता हैं।