Spiritual : कोकिला व्रत की तिथि और पूजन बिधि

इस वर्ष कोकिला व्रत(kokila fast) 2 जुलाई को किया जाएगा। इस दिन देवी सती (goddess sati) और शिव (Shiva) की आराधना उत्तम फल प्रदान करती हैं। मान्यता है कि कोकिला व्रत के प्रभाव से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता हैं। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kokila brat

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस वर्ष कोकिला व्रत(kokila fast) 2 जुलाई को किया जाएगा। इस दिन देवी सती (goddess sati) और शिव (Shiva) की आराधना उत्तम फल प्रदान करती हैं। मान्यता है कि कोकिला व्रत के प्रभाव से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता हैं। 

व्रत पूजन की विधि- कोकिला व्रत के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें। इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर शिव का पंचामृत से अभिषेक करें और गंगाजल चढ़ाएं। फिर शिव को सफेद और मां पार्वती को लाल पुष्प अर्पित करें। बेलपत्र, गंध और धूप आदि पूजा में शामिल करें। इसके बाद घी का दीपक जलाएं (light the lamp)। भगवान की विधिवत पूजा करें। दिनभर निराहार व्रत करें। सूर्यास्त के बाद पूजा करके फलाहार ग्रहण करें। लेकिन इस व्रत में भूलकर भी अन्न ग्रहण ना करें। इसके अगले दिन व्रत का पारण करते हुए भोजन ग्रहण करें।