सिर्फ अंधविश्वास नहीं, इसके पीछे कई लॉजिक

वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो नींबू के खट्टे होने और मिर्ची की तीखी होने के कारण जब इसे दरवाजे पर टांगा जाता है तो मक्खियां, मच्छर, कीड़े-मकोड़े घर में प्रवेश नहीं करते हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
lemon

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: घर, व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान, गाड़ी के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाना भी एक ऐसा ही चलन है, जो सदियों से चला आ रहा है। आमतौर पर लोग इसे अंधविश्‍वास से जोड़ते हैं। आमधारणा है कि नींबू मिर्च लटकाने से बुरी नजर नहीं लगती है। वहीं वैज्ञानिक नजर से देखें तो नींबू मिर्च लटकाने के और भी कई फायदे हैं। वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो नींबू के खट्टे होने और मिर्ची की तीखी होने के कारण जब इसे दरवाजे पर टांगा जाता है तो मक्खियां, मच्छर, कीड़े-मकोड़े घर में प्रवेश नहीं करते हैं। साथ ही नींबू आसपास के वातावरण में एक ताजगी का संचार करता है। नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिससे ये वातावरण को शुद्ध भी रखते हैं।