स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) 28 अक्टूबर दिन शनिवार को मध्यरात्रि में लगने जा रहा है जो कि रात्रि में 1 बजकर 5 मिनट से आरंभ होगा और देर रात 2 बजकर 24 मिनट पर समाप्त हो जाएगा।
इसका सूतक भी मान्य होता हे। शरद पूर्णिमा(Sharad Purnima) की मध्यरात्रि में लगने वाले चंद्र ग्रहण का सूतक (Sutak) भी मान्य रहेगा और चंद्र ग्रहण के नौ घंटे पहले से यानी की 28 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 5 मिनट से लेकर चंद्रं ग्रहण के समापन तक इसका सूतक मान्य रहेगा। इस दौरान सभी को कई सारी सावधानियां बरतने की जरूरत है।