IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे का पहला मुकाबला आज

भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ansvsaus1astodi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगले महीने शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले 'ड्रेस रिहर्सल' मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी, जबकि सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करना होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली (Mohali) में खेला (IND vs AUS 1st ODI) जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 1.30 से शुरू होगा। बता दें कि इस सीरीज के सभी मैच इसी समय पर खेले जाएंगे। भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है।