एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आज भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच कोलंबो में (Asia Cup) सुपर-फोर का मैच (Cricket) खेला जा रहा था लेकिन आज मैच पूरा नहीं हो सका। कोलंबो में बार बार बारिश शुरू होने के कारण आज मैच को रोक दिया गया है। अब यह मैच रिजर्व डे में पहुंच चुका है। इस वजह से अब यह मैच सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। मैच की शुरुआत वहीं से होगी, जहां आज बारिश की वजह से रोका गया था। यानी भारतीय पारी के 24.1 ओवर से मैच की शुरुआत होगी और सोमवार को 50-50 ओवर का ही मैच खेला जाएगा। कल भी बारिश हुई तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए हैं। (Sports)