आईसीसी का फैसला, पीओके नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है, जो 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंच गई है। अब आईसीसी ने पाकिस्तान को यह ट्रॉफी पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेजने की आदेश दी है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ICC_Cover 1711

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जानी है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है, जो 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंच गई है। अब आईसीसी ने पाकिस्तान को यह ट्रॉफी पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेजने की आदेश दी है। 

पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि वो इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा। इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा।

साथ ही इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के तीन शहरों स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद में भी ले जाने का फैसला किया गया था। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आपत्ति के बाद ICC ने इस पर संज्ञान लिया है। साथ ही पाकिस्तान को यह आदेश दिया है कि यह ट्रॉफी अब PoK नहीं जाएगी।