एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: नेपाल में भारी बारिश के कारण भयंकर बाढ़ की स्थिति देखने को मिली है। जिसके कारण कई बांधों के दरवाजे खोल दिए गए हैं।/anm-hindi/media/post_attachments/361ffd10cd0b8b6e919a90a2447610a48c394915d5c33d9789321bcd84990dd4.jpg)
इस घटना में बिहार बाढ़ से प्रभावित हो सकता है। आशंका है कि इसका असर बंगाल में भी पड़ेगा। इसके चलते आशंका है कि पूजा से पहले बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति और खराब हो सकती है।