एएनएम न्यूज, ब्यूरो : मोदी सरकार (PM Modi) ने त्योहार के वक्त पर रसोई गैस के दामों में कमी की है और केंद्र सरकार (central government) ने महंगाई से परेशान जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने उज्जवला योजना वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की है। केंद्र सरकार के इस निर्णय पर तंज कसते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की दो बैठकें होते ही सिलेंडर के दाम कम हो गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हम देख रहे हैं कि एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder price) की कीमतों में 200 रुपये तक की कटौती की गई है। ये है इंडिया (I.N.D.I.A) का दम।