राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : सालानपुर थाना के जेमहारी गेट के समीप एक 12 चक्का ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने देन्दुआ रामडी मोड़ के समीप ट्रक को पकड़ लिया और तत्काल मुवाजे की मांग करते हुऐ आसनसोल-चित्तरंजन मुख्य मार्ग को 10 घण्टो तक अवरुद्ध रखा। मृत व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के ही बाराभुई निवाशी लखिन्दा मरांडी(36) के रूप में बताई जा रही है। वही घटना की तत्काल सूचना पा कर मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुँचे जहाँ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयाश किया लेकिन ग्रामीणों तत्काल मुवाजे समेत नोकरी की मांग पर अडिग रहे। वही मामला तूल धरता देख आसनसोल दुर्गापुर आयुक्तालय के डीसी(वेस्ट) अभिषेक मोदी, एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को समझाने लगे। घटना की सूचना पा कर पहुँचे सालानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह एंव प्रशासन समेत स्थानीय लोगो की साहियोगी से ग्रामीणों के सभी मांगो को लिखित में आश्वसन दिया गया जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे। मुवाजे के रूप में मृतक के परिजनों को गाड़ी मालिक के तरफ से दो लाख नगद रुपये, घर बनाने के लिये सहायता, इंश्योरेंस की रकम समेत पत्नी को पंचायत में कार्य एंव बेटे को निजी कारखाने में कार्य देने पर सहमति बनी। बताया जा रहा है कि लखिन्दा मरांडी सुबह किसी काम से जेमहारी गये थे वापस घर आने की क्रम में ट्रक की चपेट में आ गये। घटना सुबह करीब 6 बजे की है, लखिन्दा मरांडी और ट्रक दोनों एक ही तरफ जा रहे थे, तभी लखिन्दा ट्रक की चपेट में आगये जिसमें उनका सिर ट्रक के नीचे आगया जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई। भोला सिंह ने कहा कि एक दुर्घटना हुई थी जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति की मौत के बाद मुवाजे की मांग करते हुऐ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था उन्हें बहुत समझाने के बाद उनकी जो मांगे थी सब मान लिया गया, तब वे सड़क से हट गये।