स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ब्लड बैंकों में खून का स्टॉक के कमी को देखते हुए रांची के मोरहाबादी स्थित भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ने युवाओं से स्वैच्छिक रक्तदान का आह्वान किया है। संगठन के कार्यकारिणी सदस्य किशन अग्रवाल ने कहा है कि मानवता की सेवा के लिए युवाओं और विभिन्न धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठन के लोगों को पहल करनी चाहिए, ताकि सभी ब्लड बैंक में जरुरत को पूरा करने भर खून एकत्र हो सके। अस्पतालों में भर्ती खून की जरुरत मंद मरीजों की प्राण रक्षा के लिए सहयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि कुछ महीना से स्वैच्छिक रक्तदान अभियान काफी धीमा हो गया है, जिस वजह से ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में खून नहीं है।