स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते दिन के मुकाबले मामूली बढ़त देखने को मिली है। हालांकि एक्टिव मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 2,841 नए मामले सामने आए हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, एक दिन पहले गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 2,827 नए मामले सामने आए थे। कोरोना के इन नए मामलों के साथ देश में एक्टिव केसलोड 18,604 हो गया। मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 9 नई मौतों को दर्ज किया गया है। जिससे कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,190 हो गया।