स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दक्षिण कोरिया की सरकार का कहना है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को तीन मिसाइल लॉन्च किए। इनमें एक संदिग्ध अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल थी। दक्षिण कोरिया की सरकार का कहना है कि इन मिसाइलों की लॉन्चिंग “एक गंभीर उकसावे” के तौर पर की गई, जो अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा है। इसके साथ ही दक्षिण कोरिया ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ऐसे उकसावे की कार्रवाई जारी रखता है, तो उसे अंतरराष्ट्रीय अलगाव का सामना करना पड़ेगा।