स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 1857 के विद्रोह की शुरूआत 10 मई 1857 की संध्या को मेरठ में हुई थी और इसको समस्त भारतवासी 10 मई को प्रत्येक वर्ष “क्रांति दिवस” के रूप में मनाते हैं। क्रांति की शुरूआत करने का श्रेय अमर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर को जाता है। 1857 के क्रांति को वी.डी. सावरकर ने प्रथम भारतीय स्वतंत्रता कहा था।