स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य में हुई हिंसा के बाद आरोपियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट्स में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और मांग की है कि नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की जाए। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि निर्दोषों के घर ढहा दिए जा रहे हैं।
बसपा नेता ने सोमवार को कहा- "यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय व आतंक का जो माहौल बना रही है यह अनुचित व अन्यायपूर्ण। घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को टारगेट करने की दोषपूर्ण कार्रवाई का कोर्ट जरूर संज्ञान ले।"