एएनएम न्यूज़ ब्यूरो: पानी की किल्लत से परेशान कुल्टी के सिमुलग्राम वासियों ने पश्चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट, आसनसोल नगर निगम के मेयर, पुलिस के आला अधिकारी सहित कुल्टी के थाना प्रभारी को सामूहिक याचिका देकर यह सूचित किया था कि अगर उनके पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह शुक्रवार यानी 24 जून को कुल्टी के सन्यासी स्थान पर जीटी रोड अवरोध करेंगे। इस याचिका में उन्होंने साफ तौर से लिखा था कि सिमुल ग्राम में पेयजल की भारी समस्या है और नगर निगम की ओर से भी हर दूसरे दिन पानी का टैंकर भेजा जाता है जिससे वहां के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि पानी की इस समस्या से स्थानीय पार्षद सहित तमाम अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ और अंततः उन्होंने इस पथ अवरोध का रास्ता अपनाया। मास पेटिशन मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आयी और कुल्टी थाना के अधिकारी सिमुलग्राम पहुंचकर वहां के लोगों से बात की और जल्द ही पेयजल की समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया। काफी समझाने के बाद सुमुल ग्राम के लोगों ने प्रशासन पर विश्वास जताते हुए अपने इस जीटी रोड अवरोध के कार्यक्रम को स्थगित किया।