एएनएम न्यूज़, स्टाफ रिपोर्टर : आमतौर पर जंगलों या ऐसी जगहों पर चमगादड़ों को पाया जाता है जहां इंसानों का आना-जाना कम होता है। यदि कोई चमगादड़ अचानक से सामने आ जाएं अमूमन हर कोई घबरा जाता है। लेकिन अक्सर इंसानों और चमगादड़ों का कहीं ना कहीं आमना-सामना हो ही जाता है। मेक्सिको की एक गुफा से ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसे देखा किसी की आंखें खुली की खुली रह जा रही है। मैक्सिको के क्यूवा डे लॉस मर्सिएलागोस गुफा से निकल रही है एक अनगिनत चमगादड़ों की नदी। इस वीडियो को एक कार से रिकार्ड किया गया है। इसमें देखा गया कि अनगिनत चमगादड़ क्यूवा डे लॉस मर्सिएलागोस से एक साथ उड़ते हुए एक दिशा की ओर जा रहे हैं।' यह वीडियो दूर से आसमान में एक काले धुएं के गुबार जैसा नजर आ रहा है।