आज का शुभ पंचांग

author-image
New Update
आज का शुभ पंचांग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 27 जुलाई 2022, दिन बुधवार को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:12 तक रहेगी। इसके बाद अमावस्या तिथि आरंभ हो जाएगी। बुधवार को सूर्योदय पुनर्वसु नक्षत्र में होगा, जो पूरे दिन रहेगा। बुधवार को पुनर्वसु नक्षत्र होने से गद नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। इसके अलावा इस दिन हर्षण और वज्र नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। इस दिन राहुकाल दोपहर 12:33 से 02:11 तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें।



सूर्योदय - 5:59 AM

सूर्यास्त - 7:07 PM

चन्द्रोदय - Jul 27 4:22 AM

चन्द्रास्त - Jul 27 6:29 PM

अभिजीत मुहूर्त- इस दिन अभिजीत मुहूर्त नहीं है।