बदरीनाथ हाईवे पर खतरनाक बना पागल नाला

author-image
New Update
बदरीनाथ हाईवे पर खतरनाक बना पागल नाला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ों पर बारिश से आवाजाही मुश्किल हो गई है। बदरीनाथ हाईवे पागल नाला में खतरनाक बना हुआ है। भारी बारिश से निर्माणाधीन मल्ली टंगणी सड़क का टनों मलबा हाईवे पर आ गया। वहीं गंगोत्री हाईवे सुक्की नाले के उफान पर आने से पांच जगह बंद हो गया जिसके चलते यहां कई यात्री फंस गए हैं। वहीं कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के पास हाईवे खुल गया है। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर गिरने से शनिवार को हाईवे नहीं खोला जा सका है। इससे गंगोत्री दर्शन कर लौटने वाले और उत्तरकाशी की ओर से गंगोत्री जाने वाले वाहन फंसे हुए हैं।​