टोनी आलम, एएनएम न्यूज: इससे पहले भी जामुड़िया औधोगिक क्षेत्र सहित यहाँ के निवासियों के लिए इस कंपनी की और से निशुल्क सेवा के लिए एम्बुलेंस एवं फायर गाड़ी को उपलब्ध करवाया था। इस वर्ष हमारा देश 75 वा स्वंत्रता दिवस मना रहा है इस अमृत महोत्सव के समय करखाना ने झंडा उत्लन कर सलामी देने के साथ ही साथ परेड भी किया गया ओर करखाना में बेहतर कार्य करने वाले 25 मजदूरों को सम्मानित भी किया गया। सोमवार को 15 अगस्त के शुभ अवसर पर श्रमिक ओर आस-पास ग्राम के लोगों को सुविधा हेतू एक एक्सेस बैंक एक एटीएम का उद्घाटन किया गया। मौके पर करखाना के एमडी सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि यहाँ पर करखाना कर लोहा उत्पादन करना केवल मेरा लक्ष्य नही है श्रमिक ओर यहाँ के लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी हमारा कर्तव्य है इसे देखते हुए आज इस एटीएम का उद्घाटन किया गया इससे श्रमिक के अलावे आस-पास के आठ से नौ गांव इस एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं इस लिए हमलोगों ने एटीएम को बाहर मे लगाया है।