स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में पहली बार ट्रांसजेंडर नक्सल मोर्चे पर तैनात होंगी और अपनी बहादुरी से नक्सलियों के दांत खट्टे करेंगी। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर से लड़ने के लिए 'बस्तर फाइटर फ़ोर्स' का गठन किया है और 2100 युवाओं की भर्ती की गई। जिसमें 9 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। समाज में सदियों से ट्रांसजेंडर के साथ भेदभाव आम बात रही। लेकिन आज़ादी के 75 साल बाद सही में ट्रांसजेंडर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने ट्रांसजेंडरों की भर्ती की सुविधा के लिए एक पहल की है। नक्सलियों से लड़ने के लिए बस्तर फाइटर फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें बस्तर संभाग के 9 ट्रांसजेंडरों को आरक्षक नियुक्त किया गया है।