स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नेपाल को शनिवार को जापान से एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन का पहला बैच मिला। काठमांडू में जापान के दूत किकुता युताका ने नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री उमेश श्रेष्ठ को देश के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 05,13,420 टीके सौंपे।
रविवार शाम को वैक्सीन का दूसरा जत्था काठमांडू पहुंचेगा। द हिमालयन टाइम्स ने नेपाल के विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि शेष आधी खुराक जल्द ही देश में लाई जाएगी।
वैक्सीन साझा करने की योजना COVAX के माध्यम से, जापान ने काठमांडू को कोरोना वायरस वैक्सीन की लगभग 1.6 मिलियन खुराक उपलब्ध कराने का वादा किया था।