एनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश में बरेली मंडल से सटी नेपाल सीमा पर पुलिस ने नकली नोट भारत में लाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को खुफिया सूचना मिलने पर सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान इन लोगों को पकड़ा। इस के बाद इनसे पूछताछ में पता चला है कि ये लोग नेपाल के रास्ते उत्तराखंड, पीलीभीत, बरेली इलाकों में नकली मुद्रा भेजते थे।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि शाम ढलते ही नेपाल से भारत सीमा में तमाम लोग नकली करेंसी लेकर आते हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर जिले के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में तीन लोगों को नकली नोटों के साथ हिरासत में लिया। इस गिरोह की विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए तीनों से पूछताछ की जा रही है। लम्बी पूंछतांछ बाद उनके खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों के पास से 500 रुपए के 719 नकली नोट बरामद हुए हैं। इस के बाद इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी पूछताछ शुरू कर दी है।