शुभ पंचांग से जानें राहुकाल व शुभ मुहूर्त

author-image
New Update
शुभ पंचांग से जानें राहुकाल व शुभ मुहूर्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज आश्विन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और शनिवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। आज चतुर्दशी तिथि वालों का श्राद्ध किया जाएगा। आज सुबह 9 बजकर 43 मिनट तक साध्य योग रहेगा, उसके बाद शुभ योग लग जाएगा। साथ ही आज का पूरा दिन पार कर के अगली सुबह 5 बजकर 8 मिनट तक पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज दोपहर 2 बजकर 48 मिनट तक प्रथ्वी लोक की भद्रा रहेगी।​

सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय - 6:10 AM
सूर्यास्त - 6:16 PM
चन्द्रोदय - Sep 24 5:23 AM
चन्द्रास्त - 5:41 PM
आज का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- 04:35 ए एम से 05:23 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:49 ए एम से 12:37 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:14 पी एम से 03:02 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:04 पी एम से 06:28 पी एम
अमृत काल- 10:23 पी एम से 12:04 ए एम, सितम्बर 25
निशिता मुहूर्त- 11:49 पी एम से 12:37 ए एम, सितम्बर 25