साइबर अपराधि ने केवाइसी के नाम पर लगाया चूना

author-image
New Update
साइबर अपराधि ने केवाइसी के नाम पर लगाया चूना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लोग अभी भी जमशेदपुर में साइबर ठगों के शिकार हो रहे है। जमशेदपुर शहर में एक ही साइबर ठग ने दो लोगों को केवाइसी अपडेट कराने का झांसा देकर ठगी। नौ अगस्त को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र एग्रिको निवासी तन्मय कुमार सिंह के बीएसएनएल मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर 7797322085 से मैसेज आया कि उनके मोबाइल नंबर का केवाइसी अपडेट नहीं है इस लिए 24 घंटे बाद उनके मोबाइल का सिम बंद हो जाएगा। इस बात से परेशान हो कर तन्मय कुमार सिंह ने दिए गए नंबर पर फोन किया तो ठग ने केवाइसी के लिए 12 रुपए का रिचार्ज करने कहा और क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करवाकर उनका कार्ड का ब्यौरा भरने को कहा। कार्ड की जानकारी भरते ही दो बार में कुल 69,500 रुपए कटने का मैसेज मिला उनके एलआइसी क्रेडिट कार्ड से। तुरंत क्रेडिट कार्ड कंपनी को फोन कर कार्ड ब्लॉक करवाके उनका पैसा होल्ड कर दिया गया है। इधर, दूसरी घटना में भी इसी मोबाइल नंबर से गोलमुरी केबल टाउन निवासी अंबिका चरण सारंगी को भी ठग ने इसी तरीके से ठगी।