स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानकर मनाया जाता है दशहरा । आश्विन शुक्ल दशमी को भगवान राम ने लंकापति रावण का वध करके अपनी पत्नी को उसके चुंगल से आजाद कराया था। इस अवसर पर हर साल लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है। उत्तर भारत में इस त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल दशहरा पांच अक्टूबर को मनाया जाएगा।