कोरोना केस में गिरावट

author-image
New Update
कोरोना केस में गिरावट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर भारत के लिए आज भी थोड़ी राहत की खबर है। हालांकि धनतेरस और दिवाली से पहले देश में पिछले 3 दिनों से कोरोना के 2000 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। शुक्रवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 2112 नए मामले सामने आए हैं और जबकि 4 मौतें हुई हैं। एक दिन पहले देश में 2119 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 10 मौतें हुई थीं। अब भारत में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लेकर आज तक इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 4,46,40,748 पहुंच गई है, वहीं मौतों का आंकड़ा 5,28,957 हो गया है। ​