एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 के तृणमूल पार्षद जाकिर हुसैन अपने पार्टी समर्थकों के साथ मिलकर दिन-रात एक कर पूरी मेहनत और लगन के साथ लच्छीपुर ब्रह्मचारी छठ तलाव की साफ -सफाई कर रहे हैं। जहाँ शिल्पांचल आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियों मे जुटी हुई हैं, वही गंगा जमुनी तहज़ीब की मिशाल पेश करते पार्षद जाकिर हुसैन खुद अपने हांथो मे कुदाल लेकर साफ -सफाई मे जुट गए हैं, जिससे सफाई कर्मियों के साथ -साथ तृणमूल कर्मियों का भी मनोबल बढ़ रहा है और छठ -घाट की साज -सजावट के साथ -साथ उसकी सफाई का भी काम पूरी तेजी के साथ हो रही है। हुसैन का कहना है कि रविवार को छठ -घाट का उदघाटन है, उदघाटन के साथ -साथ छठ का पहला अरग है, पहला अरग से पहले छठ -घाट को पूरी तरह पूरा कर छठ - ब्रतियों को सौंपना है। छठ घाट पर छठ ब्रतियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो जिसके लिये छठ -घाट पर पूरी तरह तैयारियां भी कर ली गई है।
पार्षद जाकिर हुसैन ने कहा की आने वाले समय मे इस छठ -घाट का और भी सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा, उन्होने यह भी बताया कि इस छठ -घाट से उनकी राजनिति मे मिली कामयाबी का सबसे बड़ा हिस्सा जुड़ा हुआ है, इस छठ -घाट की वजह से ही उनके ऊपर हिन्दू भाई बहन का विश्वास उनके ऊपर जुड़ा और उनके ही चुनने से आज उनको उनका सेवा करने का मौका मिला है, जिसे वह पूरी जिंदगी नही भूल सकते, उन्होने कहा की वह जबतक जीवित रहेंगे वार्ड संख्या 59 की जनता के लिये हर वक्त हर समय खड़े रहेंगे, चाहे वह किसी भी जाती और धर्म से क्यों नही हों उनसे जितना हो सकेगा वह उनका मदद करेंगे।