एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सूर्य उपासना से जुड़ा चार दिवसीय छठ पूजा का आज तीसरा दिन है। आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हुए श्रद्धालुओं की भक्ति और शक्ति देखने मिली। वही आज शाम पश्चिम बंगाल के बराकर नदी में आस्था, उल्लास और समर्पण का अनूठा संगम देखने को मिला। बराकर नदी में एक तरफ व्रती महिलाओं की टोली छठ मइया की उपासना में जुटी देखी गई तो दूसरी ओर सैकड़ों लोग उनकी कठोर तपस्या के साक्षी बनने के लिए नजर आए। आज शाम का ये नजारा देख ऐसा लगा की मानों पूरा नगर ही बराकर नदी पर उमड़ आया हो। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी में डूबते सूरज को अर्घ्य अर्पित किया।