स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पोलियों के बाद एक और घातक बीमारी खसरा बच्चों में वापस से अटैक करने लगी है। मुंबई में पिछले तीन दिन में खसरा से तीन बच्चों की जान जा चुकी है। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, खसरा के तेजी से फैलने वाला संक्रमण है, जो पैरामाइक्सोवायरस परिवार के वायरस के कारण होता है। यह वायरस सबसे पहले रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को चपेट में लेता है और फिर खांसी-जुकाम या सीधे छूने पर स्वस्थ लोगों को शिकार बनाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में इस बीमारी से करीब 29 बच्चों को पीड़ित पाया गया है। खास बात ये है कि करीब 50 प्रतिशत बच्चों को खसरा का टीका लगा हुआ था।