स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फीफा विश्व कप 2022 की आगाज 20 नवंबर से होने जा रही है। इस फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच होगा। फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 8 ग्रुप में बांटा गया है। कतर में होने वाले वर्ल्ड कप में फैंस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं जो उनके मजे को किरकिरा बना देगा। तो आइये जानते है इन प्रतिबंधों के बारे में। पहली शर्त हैय्या कार्ड है। इस कार्ड के बिना किसी को भी कतर में एंट्री नहीं मिल सकती है। इस हैया कार्ड के लिए फीफा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। कतर में महिला और पुरुष दोनों के लिए कपड़ों को लेकर कुछ पाबंदियां लागू की गई है। इसके तहत महिला टाइट फिटिंग कपड़े नहीं पहन सकेंगी। वहीं उन्हें कंधे से ऊपर का हिस्सा भी ढकना होगा। इसके अलावा घुटने से ऊपर के कपड़े भी वह नहीं पहन सकती है। उन्हें ऐसे कपड़े पहनने होंगे जो पैरों को पूरी तरह से ढकता हो। कतर के नियम के अनुसार यहां आने वाले उस कपल को होटल रूम नहीं मिलेगा जो शादीशुदा नहीं हो। बिना शादीशुदा कपल को होटल रूम नहीं दिया जाएगा। ऐसे में फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने आने वाले फैंस को इन बातों का ध्यान रखना होगा।