30 साल तक फ्रीज किया गया भ्रूण से पैदा हुए हैं जुड़वां बच्चे

author-image
New Update
30 साल तक फ्रीज किया गया भ्रूण से पैदा हुए हैं जुड़वां बच्चे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अमेरिका के टेनेसी राज्य में करीब 30 साल पहले भ्रूण को फ्रीज किया गया था। अब इस भ्रूण से जुड़वां बच्चे पैदा हुए हैं। इतने लंबे समय तक किसी भ्रूण को जमा कर रखना और फिर उससे सफलतापूर्वक बच्चों के जन्म का यह एक नया रिकॉर्ड है। भ्रूण को 22 अप्रैल 1992 को करीब 128 डिग्री सेंटीग्रेड यानी 200 फैरनहाइट पर लिक्विड नाइट्रोजन में रखा गया था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार बच्चों की मां रेशेल रिजवे ने 31 अक्टूबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इनके पिता फिलिप रिजवे इस खबर से खासे उत्साहित थे। इससे पहले साल 2020 में ऐसे ही एक जमे हुए भ्रूण से 27 साल बाद बच्चे का जन्म हुआ था।