स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगर मुंह को सही से साफ न किया जाए तो मुंह में बदबू होना लाजिमी है। ठीक से ब्रश नहीं करना, दांतों को सही से साफ नहीं करना, डेंटल क्लिनिंग से परहेज के कारण मुंह में बदबू आने लगती है। इससे कैविटीज, गम डिजीज हो सकती है। ड्राई माउथ-मुंह में मौजूद थूक या स्लाइवा मुंह को साफ करता है लेकिन अगर किसी वजह से थूक कम बने और मुंह सूखने लगे तो इससे मुंह में बदबू आने लगती है।