मालगाड़ी पर ये चक्का क्यों?

author-image
New Update
मालगाड़ी पर ये चक्का क्यों?

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : रेलगाड़ी तो हम सभी ने देखी है। वही एक रेलगाड़ी सामान ले जाने वाली भी होती है जिसे हम मालगाड़ी कहते है। आपने देखा होगा की कई मालगाड़ियों के डिब्बों की साइट में एक स्टेयरिंग जैसा कुछ लगा होता है। इसे क्यों लगाया जाता है, इसका क्या काम है?

दरअसल, शुरुआत मालगाड़ी की बोगियों में ऐसा कोई भी चक्का नहीं लगाया जाता था। जिसके कारण रेलवे को एक बड़ी टेक्निकल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता था। मालगाड़ी या कोई भी ट्रेन हो उसे हमेशा समतल स्थान पर ही पार्क किया जा सकता था। तब किसी चढ़ाई या ढलान जैसी जगह पर मालगाड़ी को रोकना खतरे से खाली नहीं होता था। ऐसी जगहों पर सामान से भरे हुए मालगाड़ी के डिब्बों रोकना बहुत मुश्किल होता था। रेलवे ने इस समस्या को दूर करने के लिए मालगाड़ी की हर बोगी में एक गोल नुमा चक्का लगा दिया। असल में यह गाड़ी का पहिया नहीं बल्कि एक लीवर होता है जो हैंडब्रेक की तरह काम करता है। अगर कभी मालगाड़ी को किसी चढ़ाई या ढलान पर रोकना पड़े तो इस चक्के को घुमा दिया जाता है। इससे बोगी के सारे पहिए जाम हो जाते हैं और मालगाड़ी किसी भी जगह पर आसानी से खड़ी हो जाती है।