क्रिसमस अवसर पर पुलिस ने मैथन में सड़क सुरक्षा को लेकर पथनाट्य के माध्यम से लोगो को किया जागरूक

author-image
Harmeet
New Update
क्रिसमस अवसर पर पुलिस ने मैथन में सड़क सुरक्षा को लेकर पथनाट्य के माध्यम से लोगो को किया जागरूक

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज,मैथन/सालानपुर: आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के पहल से क्रिसमस 25 दिसंबर रविवार कूल्टी ट्रैफिक थाना के तत्वावधान में रविवार मैथन पर्यटन केंद्र थर्ड डाइक पिकनिक स्थल पर सेब ड्राइव सेब लाइफ मुहिम के तहत बोलपुर शांतिनिकेतन के छात्रों के सहियोग से पथनाट्य कर लोगो को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। जहाँ पर्यटक स्थल पर आये पर्यटकों को बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग, एंव शराब के नशे में वाहन ना चलाने सहित यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही सड़क पर चलते समय हमेशा सावधानी बरतने की अपीली की गई। इस दौरान कुल्टी ट्रैफिक थाना प्रभारी इम्तियाजुल हक एंव शांतिनिकेतन से आये छात्रो ने क्रिसमस के अवसर पर सैंटाक्रूज की ड्रेस में बच्चों के बीच चॉकलेट बाटे। जागरूकता अभियान में एडीसीपी के पुलिस अधिकारी समेत कुल्टी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।