जामुड़िया में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

author-image
New Update
जामुड़िया में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज पूरे प्रदेश के साथ-साथ जामुड़िया के भी विभिन्न हिस्सों में स्वामी विवेकानंद की जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इसी क्रम में जामुड़िया विवेकानंद युवा संघ में भी स्वामी जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। आपको बता दें कि इस संस्था की तरफ से हर साल स्वामी जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जहां स्वामी जी को याद किया जाता है और संगठन के सभी सदस्य और स्थानीय निवासी मिलकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इसी क्रम में इस साल भी स्वामी जी को आरती एवं पुष्पांजलि देकर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। साथ ही इस पवित्र अवसर पर बच्चों में मिठाई चॉकलेट कॉपी पेंसिल आदि का वितरण किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम में में सभापति राजेश शर्मा, पंकज सिंह, विकास पासी, शुभी पासी, गोपाल गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुखदेव मोदी सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर राजेश शर्मा ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी स्वामी विवेकानंद की जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन स्वामी जी के आदर्शों पर चलते हुए समाज को एक बेहतर स्थान बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। यही वजह है कि हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है ताकि लोगों में खासकर नई पीढ़ी में स्वामी जी के आदर्शों के प्रति जागरूकता फैले और वह स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज और राष्ट्र के विकास में भागीदार बने।