चीन से उड़े ड्रोन ने पाकिस्तान में भरीं 28 उड़ानें

author-image
New Update
चीन से उड़े ड्रोन ने पाकिस्तान में भरीं 28 उड़ानें

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान से पंजाब में हथियार और नशे की खेप लेकर आने वाले 'ड्रोन' की कुंडली खोज निकाली है। हालांकि बीएसएफ ने पहले भी पंजाब की सीमा में घुसने का प्रयास करने वाले जितने ड्रोन मार गिराए गए थे, उनके बारे में यह आशंका जताई थी कि अधिकांश ड्रोन चीन निर्मित हैं। उन्हें पहले पाकिस्तान में लाया जाता है, उसके बाद ड्रोन की तकनीक में थोड़ा बहुत बदलाव किया जाता है। इसके बाद ड्रोन को हथियार, कारतूस और ड्रग्स से लैस कर उसे पंजाब की सीमा में घुसाने का प्रयास होता है। बल ने अपनी लैब में जब एक ड्रोन की कुंडली खंगाली, तो बल की आशंका पर मुहर लग गई। चीन के शंघाई से एक ड्रोन उड़ता है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पहुंच जाता है। वहां पर वह ड्रोन 28 उड़ान भरता है। इसके बाद जब वह ड्रोन भारत में घुसने लगा तो बीएसएफ ने उसे मार गिराया।